कानपुर

 

कानपुर में एक छात्र के साथ दबंगों ने बर्बरता की हद पार कर दी। दबंगो ने पहले छात्र के साथ जमकर मारपीट की। फिर उसे रेलवे लाइन के किनारे ले जाकर नग्न अवस्था में उसके ऊपर पत्थरों की बौछार कर दी। जिसके चलते छात्र का सिर फट गया। वह चीखता-चिल्लाता रहा, रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन दबंगों का दिल ज़रा भी नहीं पसीजा। इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने छात्र का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने का आश्वासन दिया है।

मामला थाना कल्याणपुर क्षेत्र का है। यहां औरैया निवासी विराज त्रिपाठी एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। बीते रविवार को विराज अपने एक दोस्त से मिलकर लौट रहा था। इस दौरान इलाके के कुछ दबंगों ने उसको पकड़ लिया और मारते-पीटते रेलवे लाइन के किनारे ले गए। जहां उन्होंने विराज को नग्न कर पीटा। इतना ही नहीं दबंगों ने विराज के ऊपर पत्थर भी बरसाए। जिससे विराज का सिर फट गया। वह चीख-चीख कर रहम की भीख मांगता रहा। छोड़ने की गिहार लगाता रहा, लेकिन दबंगों ने विराज की एक नहीं सुनी। जब आसपास के लोगों की नजर दबंगों पर पड़ी तो वह बचाव के लिए दौड़े। जिसके बाद विराज को दबंगों के चंगुल से बचाया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *