प्रजापति महासभा ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा

 

 

 

 

कानपुर, प्रजापति महासभा कानपुर उत्तर प्रदेश के संगठन द्वारा 5 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को संयुक्त रूप से सौपा गया है जिसमें प्रजापति समाज के गौरव जनप्रिय लोकप्रिय एवं समाजसेवी पूर्व एमएलसी पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व सभापति ऊर्जा समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश को अपराधी किस्म के अराजक तत्वों द्वारा दिनांक 5 जनवरी 2025 व 6 जनवरी 2025 को मोबाइल नंबर 9415905870पर मो. न. 9457104982 से मैसेज के माध्यम से धमकी दी गई है कि तेरा मरने का समय आ गया है 2027 मे तेरी जगह मुझे लेनी है कोई तांत्रिक तुझे नहीं बचा पाएगा जिसे प्रजापति समाज ने गंभीरता से लेते हुए माननीय दयाराम प्रजापति को जेड प्लस सुरक्षा सरकारी खर्चे पर देने एवं अभियुक्तों के आप मुकदमा पंजीकृत करने उनकी शीघ्र गिरफ्तारी ककी जाये एवं उन सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई शीघ्र करने की मांग पत्र सौपा गया है अभियुक्तों के खिलाफ समय बध कार्रवाई नहीं की गयी तो प्रजापति महासभा कानपुर उत्तर प्रदेश मजबूर बस प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठने के लिए बाध्य होगी इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव मदनपाल प्रजापति वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा प्रजापति महासचिव हरी लाल प्रजापति उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रजापति उपाध्यक्ष राजेश प्रजापति एवं राजीव चक्रवर्ती प्रजापति कोषाध्यक्ष रोहित प्रजापति आकाश प्रजापति आलोक प्रजापति युवा मंडल अध्यक्ष शोभित प्रजापति अन्नू प्रजापति सरजू प्रसाद प्रजापति सागर प्रजापति संजय प्रजापति सुनील प्रजापति राजकुमार प्रजापति रामपाल प्रजापति आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *