विषय – *सूर्य नगरी बालाजी में बैलेट पेपर से वोट के द्वारा किया गया बुंदेलखंड राज्य के लिए जनमत संग्रह*।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने उन्नाव बालाजी में जनमत संग्रह के अंतर्गत वोट डलवाने हुए कहा कि बैलट पेपर के द्वारा वोट के माध्यम से कराए जा रहे जनमत संग्रह से तस्वीर साफ हो जाएगी कि बुंदेलखंड की जनता क्या चाहती है। ओरछा और पारीछा में कराए गए जनमत संग्रह के बाद 15 जनवरी को उन्नाव बालाजी में बैलेट पेपर के माध्यम से जनमत संग्रह किया गया । सुबह से ही बस स्टैंड चौराहे पर बैलेट पेपर के माध्यम से जनमत संग्रह के लिए वोट डालना प्रारंभ कर दिया। लोगों ने बुंदेलखंड तो लेंगे लेंगे जैसे दोगे वैसे लेंगे के नारे लगाते हुए वोट डाले।
अब इसके बाद अखण्ड बुंदेलखंड की समस्त विधान सभाओं के एक एक गांव में पूरा कर द्वितीय चरण में जिला एवं तहसील स्तर के अधिवक्ताओ से वोट लिए जायेगे।
बालाजी में पांच हजार नौ सौ बानवे मत डाले गए। मातो की गिनती मीडिया के सम्मुख मतदान के 16 जनवरी को की जाएगी। मोर्चा एवं सहयोगी घटक संघठनो द्वारा निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
ओरछा, पारीछा और आज बालाजी में बड़ी संख्या में डाले गए वोटो से जनप्रतिनिधियों को आगे आने के लिए मजबूर कर दिया है।
बुर्जुग, विकलांग, गर्भवती महिलाएं एवं अस्वस्थ लोगो का मतदान उनके घर जाकर करवाया जायेगा जिसकी व्यवस्था मोर्चा द्वारा की गई।
बालाजी में वोट डलवाने वाले में चुनाव अधिकारी सी. पी. श्रीवास्तव, रघुराज शर्मा, गिरजा शंकर राय, प्रदीप झा, रामकुमार नामदेव, सौरभ उपाध्याय, देवी सिंह चंदेल, पंजाब परिहार, सुनील शर्मा, राजीव गुप्ता ज्ञान सिंह यादव, महेश अन्या, राकेश व्यास, रमेश जोशी आदि ने घर घर जाकर वोट डलवाए।
भानू सहाय अध्यक्ष
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा
9415588500
🙏 *समाचार बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का है इसलिए पूरे बुंदेलखंड में प्रकाशित कर सहयोग प्रदान कीजिए*।🙏