नगर ​निगम के बजट में पार्षदों को मिला डबल धमाका, दो करोड़ से संवरेंगे मंदिर; 120 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें

 

 

नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में 28 अरब 53 करोड़ का बजट पास किया गया है. महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी बैठक मे रखे गए बजट में पार्षदों को संतुष्ट करने के पूरे ​प्रयास किए गए हैं. जिसमें अब उनके वार्ड में 25 लाख की जगह 50 लाख की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे. इसके अलावा बजट मेें सड़कों के निर्माण और उनकी मरम्मत के लिए 120 करोड़ की धनराशि रखी गई है.सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली सड़कों के निर्माण के लिए नगर निगम ने 300 करोड़ की धनराशि रखी गई है. गौरतलब हो कि इसके पूर्व बजट में सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली सड़कों के निर्माण के लिए केवल 37 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया था. वहीं, महापौर के मंदिर ढूढ़ने के अभियान के बाद इस बार धार्मिक स्थानों के लिए दो करोड़ की धनराशि रखी गई है. नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि इसके अलावा पार्कों के लिए 40 करोड़, स्ट्रीट लाइट्स के ​लिए 25 करोड का प्रावधान किया गया है,, उन्होंने बताया कि पिछली बार 2300 करोड़ का बजट था, जो इस बार बढ़ाकर 2800 करोड़ का रखा गया है.

इसके अलावा, जलकल विभाग का भी करीब 433 करोड़ का बजट पास किया गया है. इसके अलावा 10 करोड़ से 51 होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव को भी पास कर दिया गया. नामकरण के चार प्रस्ताव, जिसमें संतनगर चौराहा गुमटी नंबर पांच का नाम संत ज्ञानी मस्कीन सिंह चौहान के नाम, राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला की माता स्वर्गीय शांति शुक्ला के नाम दर्शन पुरवा स्थित सड़क व पार्क का नाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई के नाम के ब्लाक किदवई नगर स्थित पार्क का नामकरण का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया।

विज्ञापन नियमावली पर अफसर नहीं दे पाए जवाब

कार्यकारिणी बैठक में जब विज्ञापन नियमावली को लेकर महापौर प्रमिला पांडेय ने अफसरों से जवाब तलब किया तो वह कुछ बता नहीं पाए. इस पर महापौर ने नाराजगी जाहिर की और एक सप्ताह में पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश अफसरों को दिए. इसके अलावा चौराहों के 50 मीटर के दायरे में सभी अवैध विज्ञापनों को हटाने के निर्देश महापौर ने दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *