जिलाधिकारी अपडेट 16 जनवरी 2025 कानपुर नगर।

 

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में 26 जनवरी 2025 को गणतन्त्र दिवस समारोह मनाये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। जनपद में

23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोष जी की जयंती के अवसर पर जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम धूम धाम से मनाया जाए व 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस तथा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़े धूम धाम से मनाए जाने के निर्देश दिए गए ।साथ ही जनपद मे अच्छा कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए।

 

बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी 26 जनवरी 2025 को गत वर्ष की भाँति गणतन्त्र दिवस समारोह पूरे जिले में गौरवपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से मनाया जायें।

26 जनवरी को जनपद में निम्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

1- प्रात: 6:00 बजे सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जाये। साथ ही यह भी अपेक्षा की जाती है कि जिन प्रतिमाओं में माल्यार्पण किया जाना है उन प्रतिमा/मूर्ति के चारो तरफ साफ़ सफाई कराते हुए नगर में व्यापक सफाई अभियान व प्रमुख चौराहों पर सजावट व लाइटिंग की जाय ।

2- इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय कीडा अधिकारी, कानपुर नगर द्वारा बताया गया कि इस बार ग्रीन पार्क परिसर में प्रातः 6:30 बजे ही दौड़ का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त(यातायात) द्वारा यातायात प्रबन्ध करना सुनिश्चित करायेगें। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दौड के पीछे एक एम्बुलेन्स को व्यवस्था की जायेगी जो अधिकारी इसमें प्रतिभाग करना चाहते है वह कर सकते है। इसमें स्वच्छता के बैनर व पोस्टर भी लगाये जा सकते है।

3- प्रात 7:30 बजे नगर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, बच्चों के खेल कूद का आयोजन एवं महापुरूषों के जीवन के सम्बन्ध मे प्रर्दशनी व अन्य खेल कूदों का आयोजन कराया जाये।

4- 8:28 बजे ध्वजारोहण के पूर्व नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा हस्तचालित/विद्युत सायरन आल क्लियर की ध्वनि शहर के विभिन्न स्थानों पर बजाये जायेगें तथा सभी स्थानों की सूची उपलब्ध करायी जायें।

5- प्रात: 8:30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण, कराया जाये, इसके पश्चात संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण अभिवादन तथा राष्ट्रगान का गायन, कराया जायेगा।

6- कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वजारोहण के उपरान्त स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों तथा सैन्यबल कर्मियों की विधवाओं/परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा ।

7- जेल में ध्वजारोहण के उपरान्त विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकम, वॉल पेटिंग निबंध आदि प्रतियोगिताए कराई जायेगी साथ ही ध्यानयोग कार्यक्रम तथा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया जायेगा।

8- 10:00 बजे समस्त शिक्षण संस्थानों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवन पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया जायें। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं समस्त ग्राम वासियों को संक्षेप में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का इतिहारा बताने के साथ नुक्कड, नाटक, चित्रकला, प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण कराये जायें।

9- महिला कल्याण विभाग अपने यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगें। उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि पिछले साल कहा क्या कार्यक्रम आयोजित किये गये उसका विवरण उपलब्ध करायेंगें तथा इस वर्ष किन सस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

 

 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० हरिदत्त नेमी, जिला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सुरजीत समेत समस्त संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *