दिनांक 16.01.2025 को विकास भवन सभागार में प्रातः 11:00 बजे से जनपद में नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को शासकीय सेवा में अपने पद के दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन कुशलता पूर्वक किये जाने हेतु शासकीय सेवा की संस्कृति, नीतियों, प्रक्रियाओं, शासकीय सेवा की अपेक्षाओं को समझने एवं कार्य वातावरण की प्रक्रिया से परिचित कराये जाने के उद्देश्यों से एक दिवसीय कार्यशाला / प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी महोदया, कानपुर नगर द्वारा की गयी।

 

कार्यशाला में नवनियुक्त 20 ग्राम पंचायत अधिकारियों को जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से जनकारी प्रदान की गयी। श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी, कानपुर नगर एवं श्री पी०एन०दीक्षित, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारियों को मनरेगा, आवास, एन०आर०एल०एम० परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ ग्राम पंचायत में मौलिक सिद्वान्तों एवं शासकीय नियमों का अनुपालन करते हुये कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। उपनिदेशक कृषि द्वारा कृषि विभाग से संचालित विभिन्न योजनाएं, ऐग्रिस्टेक सर्वे, कृषि सम्मान निधि, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड, सी०आर०एस० पोर्टल, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद में विकसित गौशालाओ के संरक्षण, टीकाकरण, भूसा भण्डारन एवं इनके अभिलेखीकरण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत होने वाले कार्यो, मध्यान्ह भोजन, सर्व शिक्षा अभियान, निपुण भारत, जिला कार्यकम अधिकारी द्वारा आंगनवाडी केन्द्रो के विकास, बच्चो के सम्पूर्ण टीकाकरण, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन वितरण, अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन के अन्तर्गत एफ०एच.०टी०सी० एवं पानी की टंकी का निर्माण, परियोजना अधिकारी नेडा के द्वारा पी०एम० सूर्यघर मुक्त बिजली योजना, जिला पिछडा वर्ग कल्यान अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला समाज कल्यान अधिकारी द्वारा पेंशन योजनाओं के विषयों में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

 

जिला पंचायत राज अधिकारी, कानपुर नगर श्री मनोज कुमार द्वारा पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओ यथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), ग्राम पंचायत विकास योजना, अन्तेष्टि स्थल, पंचायत भवन, सी०एस०सी० के निर्माण के विषय मे जानकारी दी गयी। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों के कार्ये को नियमानुसार समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराये जाने, ग्राम पंचायत में गठित समितियों के दायित्वों, ग्राम प्रधान के दायित्वों आदि विषयों पर भी जानकारी प्रदान की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *