कानपुर

 

बोर्ड बैठक प्रस्ताव हुआ पास, अब छावनी अस्पताल में 21 से नि:शुल्क डायलिसिस

 

कानपुर में अब छावनी बोर्ड की बैठक में फैसला हुआ कि सार्वजनिक चिकित्सालय, छावनी में डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन 21 जनवरी को ही किया जाएगा।मरीजों को यहां पूरी तरह से नि:शुल्क डायलिसिस सुविधा मिलेगी।और अस्पताल को छह मशीनें एक समाजसेवी संगठन से मिली हैं।इसके साथ ही छबीलेपुरवा के निकट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स निर्माण का प्रस्ताव भी पारित करके भू-प्रयोग बदलने के लिए मसौदा रक्षा संपदा को भेजने का निर्णय भी हुआ।इसके अतिरिक्त वर्तमान में यह जमीन कूड़ा डंपिंग स्थल के रूप में ही प्रयोग की जा रही है। बैठक में पहली बार पहुंचे सासंद रमेश अवस्थी ने आश्वासन दिया कि वह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे।बोर्ड उपाध्यक्ष लखन लाल ओमर ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की स्वीकृति प्रक्रिया और बजट में समय लगेगा।और बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य सपा विधायक मोहम्मद रूमी ने विधायक निधि से छावनी क्षेत्र में इंटर लॉकिंग सड़क बनवाने का प्रस्ताव पास कराया।

शादी समारोह के लिए बरात शाला बुक कराने का शुल्क 12 सौ की जगह 25 हजार रुपये लेने के प्रस्ताव का उन्होंने और सांसद रमेश अवस्थी ने विरोध भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *