कानपुर नगर

 

 

पनकी गंगागंज स्थित काशीराम कालोनी निवासियों ने कानपुर पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, स्कूल संचालक पर उत्पीड़न का आरोप

 

कानपुर के पनकी गंगागंज स्थित काशीराम कालोनी के निवासियों ने आज कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर इकट्ठा हो कर काशीराम कालोनी के पास स्थित पैराडाइज स्कूल संचालक पर उनके उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा । पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची दर्जनों महिलाओं ने बताया कि कालोनी के पार्क पर स्कूल संचालक का कब्जा है और उनके द्वारा पानी की व्यवस्था के लिए बनवाई गई टंकी को भी स्कूल संचालक ने तुड़वा दिया है, जिसके चलते पूरी कालोनी को पेयजल के लिए दिखाते का सामना करना पड़ रहा है । स्कूल संचालक का विरोध करने पर वह अक्सर इन महिलाओं को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देता है ।

पैंथर धनीराम बौद्ध ने महिलाओं के पक्ष में अपनी बात रखते हुए बताया कि बसपा की सरकार के समय में इन काशीराम कालोनियों का निवास करवा कर मलिन बस्तियों में रहने वालों के जीवन में सुधार का काम किया गया था लेकिन अभी भी समाज के कुछ लोगों को इनके प्रति घृणा का भाव खत्म नहीं हुआ है । वह अक्सर अपनी हरकतों से इनका शोषण करते रहते है । पनकी गंगागंज की काशीराम कालोनी में रहने वाले हरिजन और मलिन लोगों को अपने ताकत और रुतबे के चलते डरा कर उनके घरों पर कब्जा करने का कुत्सित प्रयास करना चाहते है लेकिन वह उनकी इस मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे ।

 

कांशीराम कालोनी स्थित पार्क को वहां के निवासियों के लिए सांस्कृतिक, सामाजिक व वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए ही बनाया गया है लेकिन पैराडाइज स्कूल संचालक बलराम द्वारा कब्जा कर उस पर विद्यालय का क्रीड़ा स्थल बनाया जा रहा है । पुलिस कमिश्नर

मंडलायुक्त कानपुर और जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से इस समस्या का निराकरण करवाना उनकी प्राथमिकता है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *