कानपुर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन उपवास शुरू
शिक्षक समस्याओं के निस्तारण न होने के चलते शिक्षक नेता शैलेन्द्र diwedi के नेतृत्व में अनिक्षितकालीन उपवास व आमरण अनशन आज से पुनः प्रारंभ कर दिया गया है । पूर्व में 3 जनवरी 2025 को शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा अनिश्चितकालीन उपवास प्रारंभ किया गया था । किंतु शिक्षा निदेशक माध्यमिक के आश्वासन पत्र के चलते उपवास को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था ।
शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र देव की उपस्थिति में लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक में संघ द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं और प्रस्तावित बिंदुओं पर चर्चा की गई । निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने सभी बिंदुओं पर समाधान हेतु स्पष्ट निर्देश प्रदान किए थे, जिन पर आम सहमति भी प्रदान की गई थी । लेकिन वर्तमान समय में अभी तक किसी भी समस्या का निराकरण नहीं होता दुख रहा है जिसके चलते मजबूरी वश शिक्षक संघ अनिश्चित कालीन उपवास करने को बाध्य है ।