कानपुर नगर
लाल बंगला फूलवाली गली में बमबाजी करने वाले अभियुक्त हुए गिरफ्तार, पुलिस उपयुक्त पूर्वी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने आज एक प्रेस वार्ता कर लाल बंगला फूलवाली गली में बमबाजी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी साझा करी । प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि चकेरी बाजार में विगत दो दिन पूर्व कुछ नकाबपोश युवकों के दो गुट आपस में टकरा गए थे। जिन्होंने अपने वर्चस्व को लेकर बम फोड़कर कई राउंड फायरिंग की थी । अचानक हुई इस घटना के चलते चकेरी के लाल बंगला फूलवाली गली स्थित पुरानी सब्जी मंडी के पास के दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद कर भाग निकले थे । प्राथमिक जांच में पुलिस ने फायरिंग और बमबाजी की घटना से सरासर इनकार किया था पुलिस ने उस वक्त कहा था कि बाजार में केवल मारपीट हुई थी । हालांकि बाद में पुलिस की जांच में और सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने 7 सीएलए के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही करी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में 18 वर्षीय साहिल उर्फ फंडा, 27 वर्षीय देबू कुमार वाल्मीकि, व 23 वर्षीय रजउल्ला को पकड़ा है । पुलिस उपयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी स्थिति में सामाजिक शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा।अभी गिरफ्तार हुए तीनों अभियुक्तों के कुछ साथियों पर पुलिस की निगाह बनी हुई है जिन्हें जल्द ही पकड़ कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।