आज अधिवक्तागण पुराने देहात न्यायालय परिसर में शौचालय की आवश्यकता को ले जिला जज प्रदीप कुमार सिंह से मिले।

संघर्ष समिति संयोजक पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने बताया कि पुराने देहात न्यायालय परिसर जहां कमर्शियल कोर्ट समेत दीवानी और फौजदारी की अदालतें कार्यरत है और सैकड़ो अधिवक्ताओं के चैंबर है प्रतिदिन हजारों वादकारियों का आना जाना है किंतु परिसर में एक भी शौचालय न होने से वादकारियों और अधिवक्ताओं को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है हमारे पूर्व के प्रतिवेदन पर कोर्ट मैनेजर तथा पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया था किंतु आज दिन तक शौचालय की व्यवस्था न होना अत्यंत दुखद है

देश की उच्चतम न्यायालय द्वारा शौचालय को जरूरी सुविधा का विषय नहीं बल्कि जीवन का अधिकार कहा है पुरुषों महिलाओं दिव्यांगो और ट्रांसजेंडर के लिए अलग-अलग शौचालय के व्यवस्था की बात कही है

हमारी मांग है कि पुराने देहात न्यायालय परिसर में तत्काल शौचालय (जिसमे महिलाओं की अलग स्थान हो )की व्यवस्था कराया जाना अति आवश्यक है।

जिला जज ने प्रतिवेदन प्राप्त कर पुराने देहात न्यायालय परिसर में अति शीघ्र शौचालय बनवाए जाने का आश्वासन दिया।

जनपद न्यायाधीश के आश्वासन से हम अधिवक्ताओं को विश्वास है कि अब शीघ्र हमारी मांग पूरी हो जायेगी।

 

प्रमुख रूप से राम नवल कुशवाहा कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन राम नारायण पांडे प्रमोद श्रीवास्तव अरविंद दीक्षित रमा गुप्ता राजेश तिवारी पूजा गुप्ता विनीता आशीष अवस्थी विनोद पाल आशीष कुमार शिवम गंगवार वीर जोशी इंद्रेश मिश्रा राज कुमार अवस्थी सत्येंद राय प्रियम जोशी के के यादव आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *