बैंक कर्मचारियों ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन
कानपुर, मकर संक्रांति के अवसर पर जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया जा रहा है इसी संदर्भ में इलाहाबाद इंडियन बैंक क्रेडिट कोऑपरेटिव समिति द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन संगठन के अध्यक्ष धर्मराज पांडे के नेतृत्व में बड़ा चौराहा स्थित इंडियन बैंक के प्रांगण में आयोजित किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी एवं अचल मंडल प्रमुख संजय मिश्रा वरिष्ठ नेता हरिओम पांडे उपस्थित हुए। समिति की ओर से आए हुए अतिथियों को शाल माला पहनकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष धर्मराज पांडे ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर बैंक कर्मचारियों द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान अंकुर मिश्रा इंद्रमणि पांडे रचित साहनी अरुण बाजपेई अमरेश अरुण बाजपेई आदि लोग रहे।