धनी आबादी क्षेत्र में जल भराव से निजात दिलाने पहुंची विधायक
कानपुर, धनी आबादी क्षेत्र में पर्याप्त गंदगी के कारण अक्सर जल भरा हो जाता है नाली नाले चौक हो रहे हैं इसी समस्या का निवारण करने के लिए सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी पार्षद इशरत अली एवं क्षेत्र वासियों के साथ वार्ड 97 वार्ड 03, वार्ड 110 का भ्रमण किया जनता की शिकायत थी कि वार्ड 97 कागजी महल मस्जिद के पास अक्सर जल भराव की स्थिति बनी रहती है इसी से निजात दिलाने के लिए मिश्रित आबादी में जॉइंट नाले की साफ सफाई कर जल भराव से क्षेत्रीय लोगों को निजात दिलाई। पार्षद इशरत अली, गुड्डू दानिश नसीम तहसील जग्गा लकपत आदि लोग रहे।