कानपुर
कानपुर सीसामाऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर टप्पेबाज कानपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय मिल गई जब एक टप्पेबाज सीसामऊ निवासी अमरजीत कौर नमक महिला के साथ हुई ठगी की घटना का खुलासा किया।महिला के अनुसार अपने घर के बाहर गई थी तभी वही पर एक युवक ने उसे बरगला कर ले गया और वह जूस में कुछ मिलकर पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई और मौके का फायदा उठा कर करीब नौ लाख रुपए के गहने लेकर फरार हो गया।मामले की सूचना सीसामऊ पुलिस को दी गई।तत्काल एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने टीम गठित करी तथा साथ सर्विलांस टीम को एक्टिव किया जिसमें थाना प्रभारी सीसामऊ हिमांशु चौधरी, एस आई रानू रमेश, एस आई संकल्प पांडे, एस आई प्रशांत पटेरिया ने अपना जाल बिछाकर गोपाल सोलंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया ओर महिला धोखे से लिया गया आभूषण बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया।