कानपुर नगर
कानपुर से उद्योगों के पलायन से व्यापारी नाराज, घंटाघर भारत माता प्रतिमा स्थल पर इकट्ठा हो कर भरी हुंकार, प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
कानपुर के व्यापारियों और व्यापारी नेताओं ने आज घंटाघर स्थित भारत माता प्रतिमा स्थल पर इकट्ठा हो कर हुंकार भरते हुए प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया । व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि कानपुर में लाखों लोगों को रोजगार देने वाला मसाला उद्योग और लोहा उद्योग को सरकारें बर्बाद और तबाह करने पर तुली हुई है, सरकारी अधिकारी हर चौराहे, नुक्कड़ और उद्योगों के बाहर अपनी टीम के साथ खड़े रहते है इससे उद्योगों को काम करने में असहजता का सामना करना पड़ रहा है । कानपुर का मसाला उद्योग समेत लोहा उद्योग भी शहर से पलायन को मजबूत है यदि जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेते हुए अधिकारियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वो दिन दूर नहीं जब ईस्ट के मैनचेस्टर के नाम से जाना जाने वाला कानपुर अपने औद्योगिक महत्व को पूरी तरह से खो देगा और शहर में बेरोजगारी अपने चरम पर होगी । सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए कि यदि आप किसी के दरवाजे पर पहरा लगा देंगे और फिर चाहेंगे कि वह खुल कर काम करे और आपको भर भर कर टैक्स अदा करे तो यह कतई संभव नहीं है । अधिकारियों के बर्ताव से व्यापारी काम करने में असहजता महसूस कर रहे है । आज कानपुर के हृदय स्थल घंटाघर स्थित भारत माता प्रतिमा के नीचे सैकड़ों की संख्या में व्यापारी एकत्रित हुए और ऑनलाइन मेल के माध्यम से अपनी मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री मोदी और वित्तमंत्री सीतारमण को भेज कर अफसरशाही व्यवस्था पर फौरन लगाम लगाने की मांग करी है ।