कानपुर खन्त्री धर्मार्थ सोसाइटी विगत 70 वर्षों से सार्वजनिक रुप से समाज की सेवा विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से कर रही है। जिसके अन्तर्गत “सार्वजनिक खत्री धर्मशाला एवं सार्वजनिक खत्री होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी का संचालन बिरहाना रोड में किया जाता है। प्रतिदिन करीब 60-70 मरीजों को पूर्णरुपेण से निःशुल्क दवा दी जाती है।जिसके अन्तर्गत 12 वर्षों से समाज के निर्बल वर्ग को छात्रवृत्ति दे रहे है इस संस्था में प्रतिवर्ष निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया जाता है। इसी तरह आज निःशुल्क नेत्र शिविर एवं जनरल हेल्थ चैकअप का आयोजन सार्वजनिक खत्री भवन में किया जा रहा है। जिसमें डा० जे०एल० रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से दिवंगत पूर्व अध्यक्ष स्व० त्रिलोकी नाथ टंडन जी की स्मृति में आयोजित किया जाता है।
एक दिन में लगभग 150 से 200 मरीजों की जाँच एवं दवा, चश्मा वितरण के साथ ही आपरेशन हेतु चयनित लगभग 100 मरीजों का निःशुल्क आपरेशन, दवा एवं रहने की सुविधा प्रदान की जाती हैं।
इस निःशुल्क कैम्प में कार्यकारिणी सदस्य मूलचन्द्र सेठ, निखिल टण्डन, राजीव मेहरोत्रा, सुनील खन्ना, महेश कपूर,पंकज मेहरोत्रा, अरविन्द टण्डन आदि लोग उपस्थित रहे।