कानपुर नगर

 

रामादेवी फल व सब्जी मंडी पर बाहरी व्यापारियों का अतिक्रमण, नगर आयुक्त से बाहर करने की मांग

 

एक वर्ष पहले रामादेवी चौराहा के सुन्दरीकरण के चलते रामादेवी की फल व सब्जी थोक मण्डी जो कि लगभग 40 वर्षों से लगती आ रही थी उसे रूमा में स्थानांतरित करवा दिया गया था साथ ही यहां के दुकानदारों को वहां पर नई दुकानें भी आवंटित कर दी गई थी लेकिन उनके जाते ही रामादेवी फल व सब्जी मंडी पर बाहरी व्यापारियों ने अतिक्रमण कर अपनी दुकानों चालू कर दी जिसके चलते पुराने व्यापारी अपने को प्रशाशन के द्वारा ठगा हुआ महसूस कर रहे है । आज इसके चलते क्षेत्रीय नेता आनंद सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों ने रामादेवी सब्जी मंडी पर धरना देते हुए नगर आयुक्त कानपुर को एक ज्ञापन देते हुए मांग करी है कि रामादेवी से सब्जी मंडी को तुरंत समाप्त करवाया जाना चाहिए ।

आनंद सिंह ने मांग बताया कि हम सभी थोक व्यापारियों ने सरकार एवं प्रशासन का आदेश सर्वोपरि उखते हुये आदेश का पालन किया एवं रूमा में शिफ्ट हो गये परन्तु रामादेवी जहाँ जो जगह फुटकर वालो के लिये आवंटित हुई वहा पर कुछ बाहरी लोग आकर मण्डी में थोक का काम करने लगे। जिससे रूमा मण्डी का व्यापार लगभग बन्दी की कगार पर है, इसकी शिकायत कई बार चौकी प्रभारी एवं कई बड़े अफसरो से की गई परन्तु कहीं कोई सुनवाई नही हुई है । जिससे की उन्हें मजबूरी में ये धरने के माध्यम से उन्होंने अन्य कई बिंदुओं पर मांग करते हुए बताया कि सर्वप्रथम रामादेवी में लग रही फुटकर थोक मण्डी को पूर्णतः बन्द किया जाए । इसके अलावा जो नये व्यापारी बाहर से आकर बस गये है और मण्डी का महौल खराब कर वर्चस्व बना रहे है उनका प्रवेश बन्द किया जाए ।

उन्हें यह भी जानकारी हुई है कि कई लोग मण्डी की आड़ में अपना वसूली का व्यापार भी चमका रहे है, जो कि जल्द से जल्द बन्द होना चाहिए ।

आवंटित दुकानो का आवेदन पत्र जो अभी तक नही मिला है, वह भी जल्द दिलाया जायें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *