महापौर प्रमिला ने उदघाटन से पहले सुनी मन की बात
महापौर बोली मोदी जी के प्रेरणादायी विचारों ने मुझे निडर होकर काम करने का जज्बा दिया
कानपुर।हर माह के आखिरी रविवार को रेडियो पर प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का अबकी 19 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण पहले ही प्रसारण हुआ।गोबिन्द नगर में एक कार्यक्रम के उद्घाटन मे पहुचीं महापौर प्रमिला पांडेय को मन की बात कार्यक्रम प्रसारित होने की बात पता चलने पर पहले रुककर उन्होंने प्रसारण सुना तब उद्घाटन किया।
रविवार को शहर की महापौर प्रमिला पांडेय को गोबिन्द नगर स्थित खालसा इण्टर कालेज में एक कार्यक्रम के उद्घाटन मे पहुचना था।वह जैसे ही लगभग 11 बजे कार्यक्रम स्थल के बाहर अपनी गाडी से उतरी तभी वंहा मौजूद भाजपाइयों से उन्होंने पूछा कि अभी तो शायद मन की बात का प्रसारण चल रहा होगा।कार्यकर्ताओं के हां कहने पर उन्होंने झट से अपना मोबाइल निकालकर वही रुककर लोगों के साथ मन की बात का प्रसारण होने तक खडे खडे भाजपा दक्षिण के बूथ संख्या-5 पर 118 वे प्रसारण को आधे घंटे तक सुना।मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही वह उदघाटन करने हाल मे पहुची।महापौर प्रमिला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मन की बात कार्यक्रम के जरिए ज्ञान वर्धक जो बाते करतें है वह किसी किताब में नही मिल सकते।उनके विचार महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं सभी के लिए प्रेरणादायी होते है।ऐसे अनमोल छडों को किसी कीमत पर नही छोडना चाहिए।महापौर प्रमिला ने कहा कि आज जो मै निडर और निर्भिक होकर बिना डरे,रूके काम कर रही हूँ उसके पीछे मोदी जी के मन की बात कार्यकर्मों मे प्रसारित विचारों की बहुत बडी ताकत है।महापौर प्रमिला ने कहा कि इन कार्यक्रमो की सबसे खास और रोचक बात यह होती है कि यह देश के अरबों नागरिकों के बीच संचार के बेहद लोकप्रिय और सस्ते माध्यम यानी रेडियो के माध्यम से जुड़ने वाला कार्यक्रम है। संचार के इस बेहद पुराने माध्यम से लोग अपने प्रधान मंत्री के साथ सीधा संवाद करते हैं।
प्रधान मंत्री मोदी के मन की बात की अन्य प्रमुख बात यह है कि इसमें ऐसे लोगों को हाइलाइट किया गया है जो देश और दुनिया के सामने कभी सामने नहीं आए। उनके योगदान पर प्रकाश डाला जाता है, जिससे उनके उल्लेखनीय कार्य देश-दुनिया के सामने आते हैं।
महापौर के साथ पार्षद भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, अजीत सिंह छाबड़ा,दीपू पासवान, दिव्यांशु बाजपेयी, हरप्रीत सिंह, राजीव अवस्थी आदि ने मन की बात सुनी।