आईटी मंच के नवनिर्वाचित सदस्यों का सम्मान समारोह
आज कानपुर उद्योग व्यापार मडंल आईटी मंच के जिला अध्यक्ष राम शुक्ला के नेतृत्व में नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मुकुदं स्वरूप मिश्रा व कानपुर के अन्य नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विधायक सुरेंद्र मैथनी संयुक्त महामंत्री राजेंद्र शुक्ला टीकम चन्द्र सेठिया प्रदेश कोषाध्यक्ष राम किशोर मिश्रा प्रदेश मत्री राकेश सिहं का स्वागत समारोह किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एम०एल०सी० विधायक अरुण पाठक जी उपस्थित रहें जिन्होंने आई० टी० मंच के पदाधिकारियों को आई कार्ड व प्रमाण पत्र वितरित किया।मुख्य अतिथि अरुण पाठक ने कहा कि कानपुर उद्योग व्यापार मंडल सबसे पुराना और सबसे विश्वसनीय व्यापार मंडल संगठनों में से एक है प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कानपुर उद्योग व्यापार मंडल हर व्यापारी की समस्याओं के लिए दिन रात किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या आने पर व्यापार मंडल का समस्त कार्यकर्ता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है आगामी 23 मार्च को प्रदेश के निर्वाचित अधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है ।अध्यक्ष रामजी शुक्ला ने की बताया आई०टी० मंच की पूरी टीम सोशल मीडया व व्यक्तिगत रूप से बाजारो में जाकर व्यापारियों को ऑनलाइन के खिलाफ जाकर जागरूक करेगी ताकि बाजारो में खोयी हुयी रौनक वापस आ सके और बाजारो को बढ़ावा मिले तथा आई०टी० मंच की टीम लखनऊ में होने वाली शपथ ग्रह समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सचिन शुक्ला ने किया।कार्यक्रम प्रमुख रूप से सुनील बजाज,अमित गुप्ता कोषाध्यक्ष, ऋषि यादव,कमल शर्मा,अमन गुप्ता,राहुल सिंह,नितेश गुप्ता,ज्ञानित, मुकेश गुप्ता, पुष्पांक यादव, अंजली श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, आयुष गुप्ता, देवांश भाटिया, अश्वनी गौतम, प्रिया यादव, राहुल गुप्ता, अतुल मिश्रा, ऋषभ त्रिपाठी, अनुभव औमर, आदि रोग रहे!