डीएम निरीक्षण को पहुंचे सरसैय्या घाट के पास बन रही पार्किंग, निर्माण में पकड़ी खामियां

 

कानपुर के डीएम ने पकड़ी निर्माण में पकड़ी खामियां

 

कानपुर: शहर में नए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने चार्ज लेने के बाद लगातार एक्शन दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार को जहां डीएम ने सीसामऊ नाला का निरीक्षण किया था, वहीं सोमवार सुबह वह कानपुर के सरसैया घाट स्थित स्मार्ट सिटी के 48 करोड़ रुपये की लागत वाले मल्टी लेवल पार्किंग प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंच गए. यहां निर्माण कार्यों में खामियां देखकर वह दंग रह गए. उन्होंने निरीक्षण में पाया कि पार्किंग के लिए जो भी बीम कास्ट का काम किया गया उसे सही से न तो तैयार किया गया है और न ही रिपेयर किया गया है. वहीं डीएम ने खुद देखा कि बीम तैयार करने के दौरान प्लास्टिक की बोरी दीवारों में चुनवा दी गईं. डीएम ने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी.इस तरीके का काम देखते हुए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह का पारा चढ़ गया और उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अफसरों को जमकर फटकारा. साथ ही एडीएम सिटी डॉक्टर राजेश कुमार,अपर नगर आयुक्त व लोक निर्माण विभाग के अफसरों की एक संयुक्त टीम भी जांच के लिए गठित कर दी. डीएम का कहना था कि वह मल्टी लेवल पार्किंग के काम से अधिक नाराज हैं. इसकी जांच कर सही रिपोर्ट उन्होंने जल्द से जल्द मांगी है. एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार का कहना है कि सरसैय्या घाट पर 48 करोड़ की लागत से 7 मंजिला बिल्डिंग बन रही है. इस मल्टीलेवल पार्किंग में 300 कारें और 200 बाइकें पार्क होंगी. यह कानपुर की सबसे बड़ी पार्किंग होगी. इससे शहर की जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगा. कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने जब सरसैय्या घाट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया तो वहां जो अभी तक काम किया गया उसे देखकर डीएम इतना ज्यादा बिफर गए, उन्होंने यहां तक कहा जो काम कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को करना चाहिए था वह काम मैं खुद कर रहा हूं. अगर वह समय-समय पर निरीक्षण करते तो इस तरह से लापरवाही भरा काम ना दिखता. डीएम ने साफ कहा कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. इस पार्किंग के निर्माण की डेडलाइन अगस्त 2025 है. हालांकि काम अभी बहुत धीरे गति से चल रहा है इसलिए ठेकेदार ने डीएम से बताया वह एक माह का अतिरिक्त समय लेकर काम को पूरा करे. डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कानपुर में पार्किंग और जाम दो बड़ी अहम समस्याएं हैं. इन समस्याओं के निराकरण के लिए ही कानपुर में मल्टी लेवल पार्किंग का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत जहां यहां 300 कारें आराम से खड़ी हो जाएंगे, वहीं 200 मोटरसाइकिलों को भी यहां खड़ा किया जा सकेगा. डीएम ने कहा इस काम में लापरवाही बरतने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा. तय समय पर काम न पूरा होने पर सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *