कानपुर नगर
कानपुर चिड़ियाघर में तेंदुए को अनधिकृत रूप से मीट खिलाने वाले दो युवकों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज, चिड़ियाघर प्रशाशन ने गेट पर बढ़ाई सख्ती
कानपुर चिड़ियाघर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां दो युवकों ने कल रविवार के दिन तेंदुए को अनधिकृत रूप से कच्चा मीट खिला दिया । घटना की जानकारी चिड़ियाघर प्रशाशन को तब हुई, जब चिड़ियाघर घूमने आए दो दोस्तों की इस हरकत को जू कीपर ने देख लिया । कीपर ने तुरंत दोनों को पकड़ लिया और रेंजर को सूचित किया ।
मौके पर पहुंचे रेंजर ने जब दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से मीट के कुछ और टुकड़े बरामद हुए । रेंजर नवेद इकराम के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे घर में पालतू कुत्ते को खिलाने वाला मीट चिड़ियाघर ले आए थे। इस गंभीर मामले को लेकर नवाबगंज थाने में तहरीर दे कर दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर पूरे मामले को समझने का प्रयास कर रही है ।
इस घटना से हरकत में आए चिड़ियाघर प्रशाशन ने तेंदुए की सुरक्षा को लेकर तत्काल आवश्यक कदम उठाए हैं, इसके साथ ही प्रवेश द्वार पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनुराग सिंह और डॉ. नितेश ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए का त्वरित स्वास्थ्य परीक्षण किया । कानपुर जू के उपनिदेशक डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि खिलाए गए मीट के सैंपल लेकर उनकी जांच कराई जा रही है ।