कानपुर नगर

 

व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जीएसटी अधिकारियों के पहरे को तत्काल रोक जाए, और सरसैया घाट कन्वेंशन सेंटर का नामकरण सांसद श्याम बिहारी मिश्रा के नाम से हो, कानपुर उद्योग व्यापार मंडल की मांग

 

कानपुर महानगर मे जीएसटी अधिकारियो द्वारा पान मसाला व इस्पात फैक्ट्रियो के बाहर की जा रही निगरानी को रोकने और सरसैया घाट में बन रहे कन्वेंशन सेंटर को सांसद श्याम बिहारी मिश्रा के नाम करने की मांग को लेकर आज कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने कानपुर मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा । कानपुर नगर अध्यक्ष सुनील बजाज के साथ आए व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करी है कि अधिकारियों को व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर चौबीसों घंटे पहरा देने और अनावश्यक निरीक्षण से तत्काल रोका जाए । अधिकारियों की कार्यशैली से व्यापारी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है । हाल ही में पान मसाला उद्योग और लोहा उद्योगों पर कैसे गए शिकंजे से व्यापारी कानपुर नगर से पलायन करने को मजबूर हो गए है । जिसके चलते कानपुर नगर समेत पूरे उत्तर प्रदेश को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है । व्यापार मंडल के महामंत्री कृपाशंकर त्रिवेदी ने बताया कि

उत्तर प्रदेश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है और मुख्यमंत्री के नेतृत्व के कारण प्रदेश की कानून व्यवस्था चाक चौबंद है । परन्तु जीएसटी विभाग द्वारा कानपुर महानगर में विगत कई दिनों से पान मसाला व इस्पात की औद्योगिक इकाई में कमचारियों द्वारा की जा रही निगरानी के चलते यहां के सभी उद्योगों में भय का वातावरण फैला हुआ है। कानपुर का एक प्रमुख उद्योग पान मसाला उद्योग आज पलायन को मजबूर हो गया है जिसकी मुख्य वजह सभी पान मसाला कारखानों के बाहर स्टेट जीएसटी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 24 घंटे अनावश्यक निगरानी है । पान मसाला उद्योग करोडो रूपये का राजस्व केंद्र एवं उत्तरप्रदेश सरकार को भुगतान करता आ रहा है एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लाखों लोगो की रोजी रोटी का जरिया बना हुआ है। इस अनावश्यक निगरानी से उद्योग पलायन को मजबूर हो रहे है व अन्य किसी दूसरे प्रदेश में भविष्य की योजनाओं को लेकर कार्य करने का मन बना चुके हैं क्योकि अन्य किसी प्रदेश में ऐसी अनावश्यक निगरानी व्यवस्था नहीं है।उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है इस अव्यवहारिक आदेश को तुरंत समाप्त किया जाये। जिससे की एक राष्ट्र एक टैक्स की अवधारणा का पालन हो सके। जीएसटी से प्रदेश का राजस्व सर्वाधिक प्रगति पर है, इसलिए भी कतिपय इंडस्ट्रीयो पर शक की कोइ गुंजाईश नहीं है।

इसके अलावा सरसैया घाट पर बन रहे नए कन्वेंशन सेंटर का नामकरण भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष व दिवंगत सांसद श्याम बिहारी मिश्रा के नाम से किया जाए । दिवंगत सांसद श्याम बिहारी मिश्रा हमेशा से व्यापारी हितों के लिए सरकार और व्यापारियों के बीच में सेतु बन कर काम करते रहे है उनके सम्मान में सरकार को यह निर्णय तत्काल लेना चाहिए इससे व्यापारीगण सम्मानित महसूस करेंगे । यदि कोई भी नेता इस का विरोध करता है तो सभी व्यापारी मिल कर उस नेता का विरोध करेंगे और उनकी पोल खोल कर समाज के सामने उजागर करने का काम करेंगे ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *