*जनता को कष्ट होता है, तो मुझे दर्द होता है*

यह बात आज, विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने स्वयं के द्वारा पास कराए हुए,निर्माणाधीन दादा नगर समानांतर पुल का,सेतु निगम के अधिकारियों को, मौके पर बुलाकर,औचक निरीक्षण के दौरान,हिदायत देते हुए कही।

विधायक जी ने सेतु निगम के इंजीनियरों से कहा की ध्यान रखना कहीं पर भी गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं होना चाहिए अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित व्यक्ति को, भुगतना भी पड़ेगा।इसलिए प्रारंभ में ही जनहित में गुणवत्ता का ठीक प्रकार से पालन हो। विधायक जी ने कहा की उक्त पुल को, गुणवत्ता के साथ, समयबद्ध,पुल निर्माण से संबंधित संपूर्ण कार्य को पूर्ण कराकर, यह पुल जनता को हर हाल में जून 2025 तक समर्पित करना है। इसके लिए मैं लगातार निरीक्षण भी कर रहा हूं, चेतावनी भी दे रहा हूं,और साथ ही साथ,मेट्रो निर्माण के कारण से, आने वाली परेशानियों को भी दूर कर रहा हूं। इसमें कहीं भी,यदि कोई व्यवधान हो रहा हो, तो समय से मुझे सूचित करें। समय से,मुझे सूचना न आने को भी, आपकी लापरवाही मानी जाएगी। समस्या का समाधान करना, इसे मैं अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी मानता हूं।

विधायक जी ने इंजीनियरों एवं अधिकारियों से कहा कि मैंने इस पूरे निर्माणाधीन पुल की एक मैपिंग कराकर और वर्तमान स्थिति की गुणवत्ता को लेकर, आईआईटी के इंजीनियर को मौके पर बुलाकर, उनसे भी राय ली है। जिस पर उन्होंने मुझे बताया है कि इस निर्माणाधीन पुल के पार्ट को, बीच-बीच में, एक दूसरे से जोड़ने के स्थान पर दरार आएगी।क्योंकि एक तरफ सरियों में जंग लग गया है तथा उनकी कास्टिंग(ढलाई) पहले हो गई है।और दूसरे पार्ट की जो ढलाई होगी और उसकी सरिया को जब पहले वाले निर्माण हो चुके स्थल से जब जोड़ा जाएगा, तो उस स्थान के जो जॉइंट्स होंगे, वहां पर दरार/क्रैक्स आएंगे।अतः इसे आप लोगों को चुनौती के रूप में अभी से लेना होगा और विशेष ध्यान रखना होगा।अन्यथा मैं इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करूंगा।

विधायक जी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि मानकों को पूर्ण करते हुए पुल का निर्माण हो, आप इसका खास ख्याल रखे।

विधायक जी ने सभी सेतु निगम के इंजीनियरों के साथ, फायर ब्रिगेड की तरफ से प्रारंभ होने वाले निर्माणधीन पुल के स्थान से पैदल चलकर, अंतिम छोर सीटीआई की तरफ तक, एक-एक बिंदु का निरीक्षण किया। जिसमें सेतु निगम वालों ने कहा कि, सीटीआई की तरफ मेट्रो द्वारा बनाए जाने वाले तीन पिलरों को, यदि मेट्रो वाले फरवरी माह में, मात्र पिलर को ही बनाकर दे दें,तथा बीच में पढ़ने वाली,झाँसी रेलवे लाइन के ऊपर, रेलवे के पार्ट के दोनों तरफ, एक-एक पिलर बनने हैं,जो मेट्रो वालों ने बनाना है उसे भी यदि डेढ़ महीने में भी, मेट्रो वाले हमें (सेतु निगम) को दे दे, तो हम अपने समय के लक्ष्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर लेंगे। विधायक जी ने उन्हें आस्वस्त किया कि मैं चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर(CPM) मेट्रो से बात करके, समयबद्ध मेट्रो द्वारा निर्माण वाले पिलरों को, पूर्ण करवा दूंगा। जिससे हमारे समानांतर पुल के निर्माण में,कोई व्यवधान,समय का ना आए।

उक्त स्थलीय निरीक्षण में विधायक जी के साथ, सेतु निगम के डीपीएम एस के सुमन,सेतु निगम एई धर्मेंद्र कुमार और स्थानीय नागरिक लवी सक्सेना, सोनू, अनिल मिश्रा, अमर बाल्मिकी, हर्षित चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *