कानपुर नगर
कलक्टरगंज में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले पांच शातिर दबोचे गए, एक लोडर भी पकड़ा गया
आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि कानपुर की थोक बाजार कलक्टरगंज में विगत 11 तारीख की रात नकबजनी कर चोरी के प्रयास में शामिल पांच शातिरों को कानपुर पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से पकड़ लिया । गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में सभी कानपुर के रहने वाले थे जिनके नाम अंशू जयसवाल, सुशील उर्फ सीटी, राजेश कुमार, प्रदीप गुप्ता उर्फ बऊआ कोडी व विजय गुप्ता है ।कानपुर के कलक्टरगंज में व्यापार करने वाले विष्णु कुमार गुप्ता की आढ़त में विगत 11 तारीख की रात कुछ अज्ञात नकबजनों ने ताला तोड़ कर चोरी का असफल प्रयास किया था जिसमें दुकान के आस पास लगे लगभग एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े गए थे । इस वारदात के बाद थोक बाजार में पुलिसिया गश्त पर कई सवाल खड़े किए गए थे । कानपुर पुलिस ने भी इसे एक चैलेंज के रूप में लेते हुए तत्काल जांच टीम गठित करते हुए आज घटना का सफल अनावरण कर दिया जिसमें पांच अभियुक्त गिरफ्तार हुए है इनकी निशानदेही पर चोरी की वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली एक लोडर जिसका नंबर UP42BT7238 है भी पकड़ी गई है । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल औजार व आठ हजार रुपया भी पकड़ा है । वारदात का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने 25 हजार का इनाम देने की घोषणा कर उनकी हौसला अफजाई करी है ।