क्रीडा के गठन हेतु इसकी सीमा निर्धारित करने के लिए रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेन्टर उत्तर प्रदेश के साथ वर्चुअल बैठक हुई।

———————————–

प्रस्तावित कानपुर रीजन इन्ट्रीगेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी (क्रीडा ) के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए आज रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेन्टर डाटा बैंक डिविजन के साथ वर्चुअल बैठक की गई। बैठक में आयुक्त कानपुर मंडल विजयेंद्र पांडियन, वीसी केडीए मदन सिंह, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, सचिव केडीए अभय प्रसाद, नगर नियोजक मनोज कुमार, रिमोट सेंसिंग के डाटा बैंक डिविजन के हेड डाक्टर पुषपेंन्दृ प्रकाश डाक्टर राजेश तथा गरिमा उपस्थित रहे।

कानपुर के निकटवर्ती जनपदों को सम्मिलित करते हुए कानपुर के बहुउद्देशीय प्रसार तथा आर्थिक ढांचे को और अधिक मजबूत करने के लिए कानपुर रीजन इंटीग्रेटेड डेवलेपमेंट ऑथारिटी (क्रीडा) के गठन की प्रक्रिया के लिए शासन द्वारा प्रस्ताव मांगा गया है ।

क्रीडा की सीमा तथा इसके प्रसार में जनपदों का कौन सा हिस्सा आएगा इससे संबंधित आंकड़े प्राप्त कर इसकी सीमा निर्धारित करने के लिए रिमोट सेंसिंग के साथ वर्चुअल बैठक में आयुक्त विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि क्रीडा के प्रस्तावित क्षेत्र एवं मानचित्र तैयार करने के लिए जनपद कानपुर देहात ,औरैय्या जालौन ,हमीरपुर बांदा तथा कन्नौज जनपदों के ऐसे क्षेत्रों को लाना होगा जिनका प्रभाव कानपुर पर रहता है,और कानपुर पर निर्भर रहते है।

इस संबंध में वीसी केडीए ,सचिव केडीए तथा समन्वयक नीरज श्रीवास्तव के साथ विचार विमर्श में जनपदों की भौगोलिक स्थिति तथा सीमा को देखते हुए प्रस्तावित किया गया है कि इसमें जनपद औरैया, जनपद कन्नौज, जनपद कानपुर देहात जनपद कानपुर नगर की पूरी सीमा प्रस्तावित की जाए जनपद बांदा , जनपद फतेहपुर तथा जनपद जालौन से सदर तहसील के क्षेत्र को ही रखा जाना उचित होगा क्योंकि इन जनपदों का शेष क्षेत्र का प्रभाव आगरा झांसी प्रयागराज या मध्य प्रदेश के जनपदो की ओर रहता है।

 

आयुक्त ने कहा की सीमा निर्धारित करने में प्रस्तावित क्षेत्र की जनसंख्या कितनी है, कृषि भूमि कितनी है ग्राम समाज क्षेत्र कितना है उद्योग और व्यापार किस तरह का है,सोशल इकनॉमिक गतिविधी कैसी है और यातायात के साधन रेल मार्ग सड़क मार्ग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से कनेक्टिविटी किस प्रकार की है और इन जनपदों के लोग कानपुर पर कितना निर्भर है

 

उन्होने कहा की कानपुर के औद्योगिक प्रसार के लिए इन जनपदों की ओर किस तरह का विकास संभव हो पाएगा इसका आंकलन करना आवश्यक है।

 

रिमोट सेंसिंग के डाटा बैंक डिविजन के पास प्रत्येक क्षेत्र का एनालेसिस और विवरण रहता है। डाटा बैंक डिविजन के प्रमुख डाक्टर पुषपेन्दृ प्रकाश.ने कहा की शीघ्र सारे आंकडे विस्तृत अध्ययन के.बाद उपलब्ध करा दिये जायेगे ।

आयुक्त ने बताया सारी सूचनाये आ जाने के बाद सभी संबंधित जिलाधिकारी से विचार-विमर्श कर विस्तृत प्रस्ताव शासन भेजा जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *