कानपुर नगर
बलात्कार के आरोपी ने महिला अधिवक्ता पर किया हमला, पुलिस की अनदेखी से नाराज अधिवक्ताओं ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की करी मांग
अधिवक्ताओं पर लगातार हो रहे हमले से आहत आज अधिवक्ता संघर्ष समिति ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए अधिवक्ता नेहा दीक्षित की रिपोर्ट दर्ज कर बलात्कार के आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने की मांग करी ।
मामला कुछ इस प्रकार का है कि अधिवक्ता नेहा दीक्षित पर परमट निवासी एक बलात्कार के आरोपी मुलजिम ने जेल से छुटने के बाद राह चलते हमला कर घायल कर दिया इस हमले में अधिवक्ता के साथ साथ उनके एक साथी भी घायल हो गए । मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जिससे अधिवक्ता समाज में अवसाद और क्रोध की लहर दौड़ गई । इसी को संज्ञान में लेते हुए आज अधिवक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र शर्मा ने कानपुर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन के माध्यम से मामले की जानकारी करवाते हुए मांग करी है कि अधिवक्ता पर हमला करने वाले अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए जिससे अधिवक्ता समाज में सही संदेश पहुंच सके । रविंद्र शर्मा ने इसी कड़ी में आगे मांग करी है कि उत्तर प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करना चाहिए जिससे अधिवक्ता अपने को सुरक्षित महसूस करें और खुल कर न्याय की लड़ाई लड़ सकें।