ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री का मुख्य कथा संयोजक

 

नगर निगम नाला सफाई टेंडर 2019 सहित कई अवैध टेंडरों के राज खुलने बाकी

 

केस्को ईपीएफ घोटाले में पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के फाइनेंशर और बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री के मुख्य कथा संयोजक सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला को अपराध संख्या 143 / 2021 थाना कर्नलगंज में अभियुक्त घोषित किया गया है।पुलिस महकमें द्वारा 25 हजार रुपये ईनाम भी सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला पर घोषित किया गया है पुलिस की कई टीमें भी लगातार सुनील शुक्ला उर्फ जीतू की तलाश में छापेमारी कर रही है।लेकिन सूत्र बताते हैं कि सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला की गिरफ्तारी पुलिस के लिए इसलिए भी अहम है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद शहर के कई सफेदपोशों के चेहरे से नकाब अपने आप ऊतर जाऐगा।मामले में पुलिस को दिए पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने अपने बयान से यह स्पष्ट किया कि मेसर्स बालाजी मल्टीसर्विस प्रा0लि0 के द्वारा नगर निगम नाला सफाई टेंडर 2019 में बडी़ अनियमितता की गई बिना नाला सफाई के ही भुगतान मेजरमेन्ट करा लिया उक्त प्रकरण में शहर के ही कई सफेदपोशों करोड़पतियों के आधार कार्ड लगातार उन्हें सफाई कर्मचारी दर्शाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *