कानपुर की औद्योगिक पहचान को बचाएं : अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर।कानपुर में उत्पीड़क निगरानी और विभागीय उत्पीड़न के कारण मसाला और लोहा उद्योग की बंदी और पलायन के मामले में आज सपा व्यापार सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मंडलायुक्त के विजयन पांडियन से मुलाकात कर कानपुर की औद्योगिक पहचान बचाने के लिए सख्त हस्तक्षेप की मांग करते हुए तत्काल विभागों को निर्देश देने की मांग करी।मंडलायुक्त ने आश्वासन दिया कि वे तत्काल विभाग और व्यापारियों के बीच सामंजस्य और सहमति स्थापित करने के लिए कदम उठाएंगे।अभिमन्यु गुप्ता ने मंडलायुक्त से कहा कि कानपुर को औद्योगिक राजधानी कहा जाता है पर दुखद है कि कुछ महीनों से कानपुर की पहचान पान मसाला और लोहा उद्योग जीएसटी विभाग की उत्पीड़क कार्यवाही के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।पहले ही गंगा सफाई के नाम पर लेदर उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ और अब पान मसाला उद्योग भी प्रभावित हो रहा है।कानपुर में लेदर पहचान थी पर गंगा सफाई के नाम पर काम रोका गया और अभी तक गंगा भी साफ नहीं हुईं।अब निगरानी के नाम पर मसाला और लोहा उद्योग जो लाखों घरों का जीवन यापन करवाता है उसको नुकसान पहुंचाया जा रहा है।इन व्यापार से प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से हजारों हजार को रोजगार मिलता है।उद्योग पलायन की राह पर बढ़ चुके हैं।अभिमन्यु ने मंडलायुक्त से मांग करी कि वे विभागों और व्यापारियों में सामंजस्य स्थापित करवाएं और कानपुर की पहचान बचाएं।इस तरह की कार्यवाही को तत्काल रोकते हुए उद्योगों को राहत दें ताकि राजस्व के साथ रोजगार भी मिलता रहे।मंडलायुक्त ने आश्वासन दिया कि तत्काल हस्तक्षेप करके उचित कदम उठाए जाएंगे।कानपुर की पहचान बचाई जाएगी।अभिमन्यु ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं ताकि उचित कदम उठाए जाएं।अभिमन्यु गुप्ता के साथ प्रदेश सचिव सपा व्यापार सभा विवेक श्रीवास्तव दीपू,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मो साकिफ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य काले खा,ऋषिराज अग्रवाल,रोहित गुप्ता,मयंक सिंह,रितेश कपूर,सरफराज अहमद आदि थे।