युवजन सभा ने महंत राजूदास पर की मुकदमा दर्ज करने की मांग
कानपुर महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ समाजवादी युवजन सभा कानपुर महानगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय में स्टाफ ऑफिसर एडीसीपी अमिता सिंह को प्रार्थना पत्र दिया गया और मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की!आश्वासन मिला कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
साथ मे गौतम निगम(एडवोकेट),रवि वर्मा (एडवोकेट),पुष्कल यादव(एडवोकेट),शांतनु मिश्रा(एडवोकेट),गौरव अग्निहोत्री(एडवोकेट),रजत यादव,सचिन केसरवानी,अभिषेक रावत,दीपक श्रीवास्तव,शुभम यादव, महेंद्र गुप्ता,आलेख सिंह,दिव्यांश शर्मा आदि रहे।