सपा ने काला फीता बांधकर विरोध जताया
सपा संस्थापक एवं पीडीए मिशन के प्रणेता श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव को बाबा राजू दास द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने पर सपा ने की कटु निंदा
धार्मिक उन्मादी बाबा राजू दास को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा सपा आंदोलनात्मक कदम उठाएगी-हाजी फजल महमूद
कानपुर मंगलवार सपा संस्थापक एवं पीडीए मिशन के प्रेरणा श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव को अयोध्या के बाबा राजू दास द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने पर सपा ने कटु निंदा की और समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता गण और पीडीए युवा टीम ने काला फीता बांधकर विरोध प्रकट किया और उन्मादी बयान देकर अशांति पैदा कर माहौल खराब करने वाले बाबा राजू दास को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए अन्यथा सपा आंदोलनात्मक कदम उठाएगी।
सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने पीडीए मिशन के कार्यकर्ताओं को शाम 3:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में संबोधन में कहा कि कुंभ में आए संतों ने माननीय मुलायम सिंह यादव के प्रति तथा उनके सम्मान मर्यादाओं और परंपराओं को महत्व दिया है तथा पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खा के सन 2012 की कुंभ व्यवस्था को व्यापक सराहा गया है।
कार्यक्रम में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी,हाजी एहसान खान,रजत मिश्रा,अजय पांडे,राजू पाल,कृपाशंकर त्रिवेदी,इशरत इराकी,सौरभ सिंह,अनीश खान आदि लोग मौजूद रहे।