कानपुर
केस्को की नकली विजिलेंस टीम का असली छापा
ग्वालटोली संविदा कर्मचारी और बाहरी लोगों को मिलाकर बनाई नकली विजिलेंस टीम
रामादेवी चौराहे पर नकली विजिलेंस ने मारी रेड, वसूले पचास हजार
अक्षय कुमार की फिल्म रेड की तरह अब केस्को में भी नकली विजिलेंस का मामला प्रकाश में आया है बीते दिनों रामादेवी चौराहे स्थिति अंग्रेजी शराब की दुकान पर नकली जे0ई0 जितेन्द्र सिंह (वर्तमान संविदा कर्मचारी ग्वालटोली केस्को 11 केवीए) राहुल (ग्वालटोली पूर्व मीटर फिक्सर) राजू बाहरी व्यक्ति द्वारा नकली छापामारी कर पचास हजार रुपए की वसूली की गई।
मामले में दूसरे स्थानों में केस्को रेड टीम के जे0ई0 रामकुमार भी नकली कर्मचारियों के साथ छापामारी कर अवैध वसूली के वीडियो उपभोक्ताओं ने वायरल किए।जिसमें नकली विजिलेंस के कर्मचारी बिजली मीटर चेक करते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि परेड केस्को में आओ।मामले का विडियो केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले को वही के संविदा कर्मचारियों द्वारा दिया गया मामले की जांच जब केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने की तो पता चला कि ग्वालटोली केस्को में जिन्तेन्द्र सिंह की तैनाती बतौर मेन्टीनेंस संविदा कर्मचारी के रूप में है लेकिन वो 15 दिनों से ड्यूटी से गायब होकर नकली जे0ई0 बनकर असली जे0ई0 रामकुमार के साथ छापेमारी कर रहे हैं
मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि ऐसी ही कई नकली टीमें कानपुर केस्को में घूम रही है।इस मामले की शिकायत केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने केस्को अधिकारियों से करते हुए पूछा है कि ग्वालटोली में तैनात एवं बहारी व्यक्ति को लेकर रामादेवी में छापेमारी की क्या जरूरत पड़ गई है ? केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने वीडियो केस्को अधिकारियों को भेजकर दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है