कानपुर नगर, 21 जनवरी, 2025
जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन के अंतर्गत कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर में संचालित 100 दिवसीय सघन टीबी मुक्त अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से यह अपेक्षा की गई जिन विभागों को जो भी लक्ष्य दिया गया है उसका निष्पादन पूरी निष्ठा से कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टर्स की अनुपस्थित के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाई। साथ ही, उन्हे डाक्टर्स की शत- प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्र में इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण योगदान दें और जनपद को टीबी मुक्त बनाने में हर संभव प्रयास करें।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिदिन कम से कम 12000 लोगों की स्क्रीनिंग की जाए ,जिसकी प्रतिदिन की समीक्षा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाए।
उन्होंने नोडल अधिकारी अपर चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त सी.एच.सी. वार सभी एमओआईसी का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उनकी प्रतिदिन समीक्षा करना सुनिश्चित करें।
उक्त योजना में लापरवाही करने वाले अधिकारी /कर्मचारियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।