कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय कर्मचारियों के नदारद रवैए को लेकर नगर निगम व जलकल कार्यालय में औचक निरिक्षण कर रही है इसी क्रम में महापौर ने बुधवार को जलकल मुख्यालय में औचक निरीक्षण किया जहां पर करीब पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए इस पर महापौर ने उनके एक दिन का वेतन रोकने की बात कही और कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया,,, महापौर ने कहा कि अगर काम के प्रति नगर निगम या जल निगम कोई भी विभाग लापरवाही करेगा तो उसपर कार्यवाही की जाएंगी,,उसके बाद भी यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं मानता है तो उसपर शासन स्तर से कार्यवाही की जाएंगी,,, दरअसल महापौर का ये साफ कहना है कि अधिकारियों व कर्मचारियों को सुबह 10 बजे अपनी अपनी कुर्सियो मे बैठ जाना है और अपनै काम के प्रति सजक रहना है ऐसे में जो कि कार्य रूक जाते हैं वो सभी समय से पूरे होंगे।