राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने पेंशन ऋण की समस्या को लेकर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
लम्बे समय से पेंशन व ऋण की धनराशि नहीं पहुंची है खातों में
एन पी सी आई व के वाई सी होंने के बावजूद रूक गयी है हजारों दिव्यांगों की पेंशन
कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने दिव्यांगजन कि पेंशन व ऋण की धनराशि दिव्यांगजनों के खातों में लम्बे समय से न पहुंचने की शिकायत पर आज जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम को ज्ञापन सौंप कर तत्काल दिव्यांगजनों के खातों में पेंशन भिजवाने की मांग की है।
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एन पी सी आई व के वाई सी होंने के बावजूद हजारों दिव्यांगों कि पेंशन व दुकान संचालन तथा दुकान निर्माण ऋण की धनराशि खातों में नहीं पहुंची है। दिव्यांगजन पेंशन के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के कार्यालय में सैकड़ों दिव्यांगों ने पेंशन खाते में न पहुंचने कि शिकायत दर्ज कराई थी।
आज के ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, वैभव दीक्षित, गुड्डी दीक्षित, राहुल विश्वकर्मा, गोमती वर्मा, राम जानकी, सोनी, किशन अवस्थी, जौहर अली, सीमा आदि शामिल थे।