वीआईपी रोड से कलेक्ट्रेट कार्यालय को जाने वाले वैकल्पिक मार्ग का औचक निरीक्षण किया
कानपुर, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आज पुलिस लाइन वीआईपी रोड से कलेक्ट्रेट कार्यालय को जाने वाले वैकल्पिक मार्ग का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी , नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं व आमजनों की सुविधा को देखते हुए पुलिस लाइन से कलेक्ट्रेट वैकल्पिक मार्ग के सड़क निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर डा0 राजेश कुमार समेत नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहें।