सपा के राष्ट्रीय नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय जनेश्वर मिश्र की 15वीं पुण्यतिथि पर पीडीए सेमिनार

 

 

 

 

कानपुर, बुधवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय जनेश्वर मिश्र की 15वीं पुण्यतिथि पर पीडीए सेमिनार सपा की महानगर तथा विधानसभा अध्यक्षो तथा पीडीए मिशन की युवा टीम की पंचायत तथा डॉक्टर अंबेडकर की नीतियों को लेकर परिचर्चा सेमिनार दिन में 2:00 बजे सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुआ!परिचर्चा सेमिनार का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया!सेमिनार के पूर्व महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय नेता श्रद्धेय जनेश्वर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण किया और संबोधन में कहा कि पंडित जनेश्वर मिश्र समाजवाद के महान योद्धा छोटे लोहिया के नाम से प्रख्यात रहे और सदैव छात्रों को परिवर्तन का संदेश देकर शोषितो पीड़ितो दलितो पिछड़ो अल्पसंख्यकों के लिए अन्याय के विरुद्ध संघर्ष कर युवाओं को प्रशिक्षण दिया महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि 27 जनवरी को दिन में 11:00 बजे डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा स्थल नाना राव पार्क फूल बाग में पीडीए मिशन की पंचायत संविधान और डॉक्टर अंबेडकर की नीतियों को लेकर किया जाएगा तथा इसी दिन से राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के और डॉक्टर अंबेडकर के सिद्धांतों पर एक पंम्पप्लेट से 78 वार्डों में पीडीए मिशन द्वारा वितरण आरंभ कर दिया जाएगापरिचर्चा सेमिनार में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू नंदलाल जयसवाल सत्यनारायण गहरवार आनंद शुक्ला महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर फखरे आलम अंसारी हाजी एहसान खान दीपा यादव दीपक खोटे शादाब आलम अर्पित त्रिवेदी अनूप यादव अरमान खान सुलेखा यादव के के मिश्रा दिनेश विश्वकर्मा इंद्रदेव यादव विनय गुप्ता आकाश यादव वरुण जयसवाल शरद पांडे मोहम्मद अरशद दद्दा राजू पहलवान अंसारी पार्षद मोहम्मद मेराज फखर इकबाल एहसास बाबी अमित चौरसिया सौरभ सिंह मोहम्मद आरिफ खान सैयद आरिफ प्रदीप सिंह आसिफ सिद्दीकी इशरत इराकी पूजा यादव मोहम्मद मारूफ खान अमित सिंह यादव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *