दिनांक 22 जनवरी 2025

 

श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के विरोध में महंत राजू दास का पुतला दहन

 

कानपुर 22 जनवरी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड एवं लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे शादाब आलम ने आज श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव पर अयोध्या के महंत राजू दास द्वारा अमर्यादित भाषा व अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने पर नवीन मार्केट से महंत राजू दास की अर्थी निकालकर पूरे नवीन मार्केट में अर्थीको घूमाकर परेड चौराहे पर राजू दास मुर्दाबाद राजू दास को गिरफ्तार करो महंत को जेल भेजे जैसे

नारों के बीच महंत राजू दास के पुतले को आग के हवाले कर अपना विरोध दर्ज करवाया

 

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने संयुक्त रूप से कहा कि महंत राजू दास सपा तथा पीडीए की बढती लोकप्रियता से घबराकर अपना मानसिक संतुलन खो दिया है इसीलिए श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव पर अपमानजनक व अ मर्यादित भाषा का प्रयोग कर अपनी खींच मिटा रहा है महंत राजू दास को अयोध्या के किसी सरकारी अस्पताल में जहां अनपढ़ डॉक्टर हो वहां पर अपना मानसिक चेकअप करा लेना चाहिए क्योंकि इस तरह के महंत वह बाबा सस्ती लोकप्रियता को पाने के लिए हमेशा विपक्षी पार्टियों पर टिप्पणी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करके लोकप्रियता को लेने का कार्य कहते हैं जो आति निंदनी है जिसका सपा कटु शब्दों में निंदा करती है तथा महंत राजू दास को अभिलंब गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग करती है

 

इस अवसर पर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू संजय सिंह बंटी सेंगर आनंद शुक्ला महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर सत्यनारायण गहरवार हाजी एहसान खान फखरेआलम अंसारी दीपक खोटे शादाब आलम अर्पित त्रिवेदी अनूप यादव नंदलाल जायसवाल सुलेखा यादव दिनेश विश्वकर्मा के के मिश्रा अरमान खान आकाश यादव वरुण जायसवाल पूजा यादव दीपा यादव मोहम्मद अरशद दादा शरद पांडे आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *