जिलाधिकारी अपडेट 22, जनवरी 2025 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति तथा जिला गंगा समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक में उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:-
जनपद में वृहद वृक्षारोपण हेतु एक कार्य योजना तैयार करते हुए सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाए।
• समस्त विभाग अपने-अपने दिए गए वृक्षारोपण के लक्ष्य के अनुरूप भूमि का चिन्हांकन स्वयं करना सुनिश्चित करें।
• पौधारोपण हेतु वैज्ञानिक तकनीकि से गड्ढा खोदने की प्रक्रिया को अपनाया जाए ताकि पौधो की बेहतर वृद्धि बेहतर हो सके।
• समस्त विभाग 28 फरवरी 2025 तक पौधारोपण हेतु अपना-अपना साइड प्लान प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।तथा अपने नजदीकी नरसरी की भी सूचना प्लान में अवश्य अंकित करें ।
• इस बार वृक्षारोपण हेतु इस प्रकार की रूप रेखा तैयार की जाए जो हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर साबित हो, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कराया जाए तथा उनकी सुरक्षा भी सुरक्षित की जाए ।
• कानपुर नगर निगम द्वारा अटल घाट पर गंगा आरती आरंभ की जा चुकी है,वहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग हेतु स्थान चिन्हिंत कर पार्किंग बनाए जाने के निर्देश नगर निगम के उपस्थित अधिकारी को दिए।
• माघ मेला अवधि में उद्योगों को रोस्टर के अनुरूप बंद किया जाएगा।
• माघ मेला 2025 के रोस्टर के दौरान किसी भी दशा में रंगीन उत्प्रवाह न निस्तारित हो एवं रोस्टर अवधि में इकाइयों की आउटलेट की वाशिंग लाइन बंद/जिला स्तरीय समिति द्वारा सील की जाए, जिसकी रैंडम जांच भी की जाए ।
• महाप्रबन्धक,जलकल यह सुनिश्चित करें कि सीसामऊ नाले से ओवरफ्लो न हो।
• कानपुर नगर के समस्त एसटीपी,पंपिंग स्टेशन के स्लूइस गेट को सील किया जाए एवं सतत् निगरानी हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरो से निगरानी किए जाने के निर्देश दिए गए।
गौरतलब है कि बैठक में उप निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग (डी.एफ.ओ.)दिव्या जी कल्याणी, नून एवं मदनी नदियों का कानपुर नगर में किस क्षेत्र में जल-प्रवाह है, उन्होंने यह जानकारी जिलाधिकारी को बता पाने में असमर्थता व्यक्त कर दी जबकि जनपद में उनकी तैनाती पिछले डेढ वर्षों से है। इस पर जिलाधिकारी महोदय ने अत्यन्त निराशा व्यक्त की।
बैठक में(डी0एफ0ओ0) श्रीमती दिव्या, मुख्य अभियन्ता (यूपी जल निगम) ,सहायक क्षेत्रीय अधिकारी,उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, परियोजना प्रबंधक यूपी जलनिगम(ग्रामीण),परियोजना प्रबंधक यूपी जल निगम (नगरीय), एस डी ओ केस्को छबीले पुरवा जाजमऊ सचिव 20 MLD सीईटीपी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।