कानपुर नगर । आज दिनांक 23. 1 .2025 को मिनी कंट्रोल द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पतरा थाना घाटमपुर दो ट्रकों का एक्सीडेंट हो गया है सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन घाटमपुर से एक रेस्क्यू यूनिट घटना स्थल के लिए प्रस्थान हुई घटनास्थल पहुंचकर देखा कि दोनों ट्रको में ड्राइवर फंसे हुए है जिसे रेस्क्यू यूनिट ने स्थानीय पुलिस बल की सहायता से सकुशल जीवित बाहर निकाल लिया तथा उचित उपचार के लिए सरकारी एंबुलेंस द्वारा सीएचसी घाटमपुर भेज दिया गया बाद समाप्त आवश्यक कार्यवाही fs यूनिट वापस आई।
2025-01-23