कानपुर 23 जनवरी 2025
*संविधान गौरव अभियान के तहत बैठक संपन्न*
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मुख्यालय, नौबस्ता में “संविधान गौरव अभियान” की क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल ने की। बैठक में 25 जनवरी 2025 को क्षेत्र के सभी 20,845 बूथों पर “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
विशेष संगोष्ठी का आयोजन
क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल ने जानकारी दी कि संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत 24 जनवरी को कन्नौज में एक बड़ी संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या होंगे, जो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
इस संगोष्ठी में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के 17 जिलों से अनुसूचित मोर्चा के जिला एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाग लेंगे। यह संगोष्ठी संविधान की मूल भावनाओं और उसके महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई
25 जनवरी को सभी बूथों पर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय महामंत्री श्री संत विलास शिवहरे, श्रीमती अनीता गुप्ता, विधायक श्री राहुल बच्चा सोनकर, श्री सुनील साहू एवं क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम संविधान की गौरवशाली परंपरा और उसके प्रति जनता में सम्मान व जागरूकता को बढ़ाने का माध्यम बनेगा।