बर्रा बाईपास पर जल भराव आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजा
कानपुर, प्रजापति महासभा कानपुर उत्तर प्रदेश
के संगठन एवं क्षेत्रीय लोगों द्वारा बर्रा बाई पास चौराहा कानपुर नगर पर जल भराव को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को आईजीआरएस के माध्यम से दिनांक23/11/2024 व 15/1/2025 व 19/1/2025 को प्रार्थना पत्र भेजा गया है इस हाइवे से दिन में अनेको विधायकों मंत्रियों व प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन है एवं हजारों जनमानस इस राष्ट्रीय मार्ग से प्रत्येक दिन गुजरते है जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग का पानी निकासी का नाला पूर्ण रूप से ब्लॉक है कहीं भी पानी की निकासी नहीं बनाई गई है जिसके कारण सड़क पर करीब आधा किलोमीटर दूरी पर पानी भरा हुआ है जिससे आवागमन प्रभावित है और और लोग गिरकर छुटहिल हो रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी इसको बराबर नजअंदाज करने पर आमादा है जो जनमानस के खिलाफ घोर अन्याय हो रहा है नगर आयुक्त नगर निगम व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी इस समस्या पर गैर जिम्मेदाराना बने हुए हैं हम सभी अपेक्षा करते हैं की समस्या का शीघ्र निस्तारण कराया जाए नाराजगी व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापत प्रमुख महासचिव मदनपाल प्रजापत आकाश प्रजापति हरी लाल प्रजापति मुकेश वर्मा प्रजापति राजीव प्रजापत मनोज प्रजापति प्रेम प्रकाश दुबे आर के पांडे दुर्गा शंकर मिश्र उदय तिवारी राम बहादुर पासवान सरवन कुरील कृष्णा श्रीवास्तव जितेंद्र पासवान राजेंद्र शर्मा सुनील साहू प्रदीप गुप्ता प्रमोद यादव गोविंद कोरी आदि लोग उपस्थित रहे