पार्षद सुशील तिवारी द्वारा भूमि पूजन कर कार्य का किया शुभारंभ

 

 

 

कानपुर आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को एक बार फिर दौड़ा विकास का पहिया वार्ड 89 कोपरगंज पार्षद सुशील तिवारी ने कुली बाजार स्थित कौमी दानिश स्कूल के पास खस्ता हाल गली जो काफी दिनों से टूटी थी कार्य शुरू करने के लिए क्षेत्रीय सम्मानित लोगों के संग उद्घाटन कर कार्य का शुभारंभ कराया जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है पार्षद सुशील तिवारी ने बताया कि यह गली काफी दिनों से टूटी थी क्योंकि अंडरग्राउंड बिजली के तार डाले जाने के कारण जगह-जगह खड़े एवं नालिये टूट गई थी जिससे राहगीरों को गुजरने में काफी दिक्कत आ रही थी इसको देखते हुए आज यह कार्य शुरू कराया गया है जल्दी लोगों को राहत मिलेगी उद्घाटन के मौके पर वार्ड 89 पार्षद सुशील तिवारी क्षेत्र के सम्मानित महबूब आलम खान हाजी एहतेशाम चौधरी मोनू राइन मुजम्मिल साबिर चाचा शेर जुम्मन इमरान राइन सुधीर मिश्रा शारिक सिद्दीकी मोहम्मद गुलजार जियाउर रहमान चंदा खान साहब शशांक तिवारी आफताब आलम भोलू मोहम्मद सरताज आदि मौजूद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *