स्कूली बच्चों ने अलंकरण समारोह का आयोजन किया

 

 

 

कानपुर, 23 जनवरी। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर कानपुर में प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल मनोज कुमार द्विवेदी ने समग्र शिक्षा माध्यमिक राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता सुनिश्चित करने वाले चि० रुद्र प्रताप सिंह सहित महीयसी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों एवं विद्यालय में आयोजित बाल कवि सम्मेलन में स्थान प्राप्त 26 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल मनोज कुमार द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा पाठ्यक्रम से अलग हटकर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों से छात्र-छात्राओं को अपनी रुचि एवं योग्यता के अनुसार व्यक्तित्व विकास का अवसर प्राप्त होता है। सम्पूर्ण शिक्षा तंत्र का यह प्रयास रहता है कि आपके व्यक्तित्व का चौमुखी विकास हो। ऐसे में आपका दायित्व है कि आप अपने व्यक्तित्व में निहित योग्यताओं को पहचान कर उन्हें आगे ले जाएं, जिससे समाज में आपकी विशिष्ट छवि बने एवं माता-पिता को भी सम्मान प्राप्त हो। प्रत्येक व्यक्ति में अलग-अलग विशेषताएं होती हैं। उनको पहचानने का प्रयास करें हो सकता है कि आपके बगल में बैठा हुआ छात्र आपसे भिन्न योग्यता धारण करता हो।नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय की छात्रा कु, शताक्षी पांडेय एवं चि. कार्तिकेय जायसवाल ने कविता एवं भाषण के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिवय कराया। चि० विहान तिवारी ने कदम निरन्तर चलते जिनके प्रेरक गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *