आजादी के महान योद्धा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर विचार गोष्टी
बोस की नीतियों पर देश का नेतृत्व चला तो विश्व में अग्रणी पंक्ति में होगा:हाजी फजल महमूद
कानपुर गुरुवार आजादी के महान योद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वी जयंती पर सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट में दिन में 3:00 बजे सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में विचार गोष्टी बोस जी के आदर्शों और सिद्धांतों तथा नीतियों पर व्यापक मंथन कर उनके बताए रास्ते पर चलकर देश का नेतृत्व चला तो विश्व में अग्रणी पंक्ति में होगा क्योंकि बोसजी ने कहा था तुम मुझे खून दो हम तुम्हें आजादी देंगे उनके इस मिशन को युवाओं में अग्रिम रहकर देश से ब्रिटिश हुकूमत को हिलाकर आजादी दिलाई लेकिन आज हमें युवाओं की समस्याओं पर ध्यान देकर उनकी प्रतिभा को देश में प्रयोग कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा लेकिन युवा पीढ़ी की उपेक्षा की जा रही है जिसकी वजह से युवा नौकरी की तलाश में विदेशो में पलायन कर रहे हैं।।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी,आनंद शुक्ला,अरमान खान,महेन्द्र सिह,नियाज उस्मानी, इम्तियाज मदनी,अमन इदरीसी,इरफान मसूरी,संतोष पांडेय,राजेंद्र जयसवाल,इशरत इराकी,सौरभ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।