सांसद *रमेश अवस्थी* ने आज नगर के चल रहे विकास कार्य का अवलोकन एवं निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए
दोपहर 12 बजे छावनी परिषद द्वारा प्रस्तावित छबीलेपुरवा में स्टेडियम का स्थली निरीक्षण कर छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी पी डी स्टीफेन को आवश्यक निर्देश देते हुए एक एक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि 2016 में भाजपा के वरिष्ठ नेता तत्कालीन सांसद डॉ मुरली मनोहर जोशी इस स्थान को स्टेडियम के लिया चुना था उस वक्त यह स्थान छावनी परिषद के कूड़ा घर के नाम से चढ़ा था किसी कारणवश इसका लैंड ड्यूज चेंज नहीं हुआ था जिससे इसका कार्य रुक गया था अभी कुछ दिनों पूर्व छावनी परिषद की बैठक में इसका एक प्रस्ताव बनाकर रक्षा मंत्रालय को भेजा जा चुका है बहुत जल्द स्टेडियम बनने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा स्टेडियम बनने से कानपुर जनपद की युवा प्रतिभा खेल के माध्यम से देश दुनिया में नाम रोशन करेगी ।
दोपहर 1:00 सांसद रमेश अवस्थी ने जयपुरिया स्कूल से लेकर फूल मंडी कैंट तक निर्माण अधीन पुल का निरीक्षण किया राज्य सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे हैं इस पूल में हो रही देरी पर सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक वी के सेन उप परियोजना प्रबंधक सुरेंद्र कुमार एवं सहायक अभियंता अरविंद कुमार को पुल निर्माण में हो रही देरी को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए इसको समय सीमा के अंदर गुणवत्ता सहित पूर्ण करने के निर्देश दिए सेतु निगम के अधिकारियों ने कहा कि जून में यह पूल बनकर तैयार हो जाएगा।
दोपहर 2:00 बजे दादा नगर में सेतु निगम द्वारा बनाया जा रहा है पुल का भी निरीक्षण किया और प्रगति जानी 57 करोड रुपए के लागत से बना रहे पुल का जायजा लेते हुए अधिकारियों से कहा कि गुणवत्ता में कोई भी कमी से समझौता नहीं किया जाएगा समय सीमा के रहते निर्माणाधीन पुल को पूर्ण करिए नहीं तो कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहिए ।
सांसद रमेश अवस्थी के संग निरीक्षण में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया मंडल अध्यक्ष छावनी सुमीत तिवारी छावनी परिषद के सभासद राजू अपना उपेंद्र शुक्ला विजय पटेल मौजूद रहे
*भवदीय*
सांसद कार्यालय