आईएमए कानपुर को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता, अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी को मिला सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का पुरस्कार
कानपुर, 24 जनवरी 2025:
आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) कानपुर शाखा ने आज “टेंपल ऑफ सर्विस, सेमिनार हॉल, आईएमए परेड कानपुर” में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर वर्ष 2023-24 में मिली ऐतिहासिक उपलब्धियों की घोषणा की। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, सचिव डॉ. विकास मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ. कुणाल सहाय, सहायक निदेशक डॉ. विकास शुक्ला, प्रशिक्षक डॉ. सुनीत गुप्ता और डॉ. प्रदीप टंडन ने अपने विचार साझा किए।
डॉ. नंदिनी रस्तोगी को मिला “बेस्ट आईएमए प्रेसिडेंट” का राष्ट्रीय पुरस्कार
डॉ. नंदिनी रस्तोगी को आईएमए हेडक्वार्टर द्वारा बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ ए लोकल ब्रांच का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान उनकी कर्मठता, समाज सेवा और डॉक्टर्स के हित में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया। आईएमए कानपुर द्वारा 2023-24 में जन जागरूकता कार्यक्रम, निशुल्क मेडिकल कैंप्स, सीपीआर वर्कशॉप, वैज्ञानिक संगोष्ठियां, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे कई उल्लेखनीय कार्य किए गए।
आईएमएसीजीपी कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना
कानपुर शाखा के प्रमुख वैज्ञानिक कार्यक्रम “आईएमएसीजीपी 2024” को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली। सहायक निदेशक डॉ. विकास शुक्ला और सहायक सचिव डॉ. विकास मिश्रा को इस कार्यक्रम के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न मेडिकल विषयों के विशेषज्ञ वक्ताओं ने देशभर के डॉक्टर्स का ज्ञानवर्धन किया।
आईएमए कानपुर की उपलब्धियां बनीं प्रेरणा का स्रोत
आईएमए कानपुर की टीम द्वारा किए गए प्रयासों और कार्यक्रमों ने न केवल कानपुर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर संस्था की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई गई।
आईएमए कानपुर ने यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण और मेहनत से हर मंजिल पाई जा सकती है।