कानपुर

 

मरीजों की जिंदगी बचाना नहीं बल्कि मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हॉस्पिटलों की अब खैर नहीं

 

नौबस्ता क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में बने हॉस्पिटल जिनका न ही कोई रजिस्ट्रेशन न ही डॉक्टरी डिग्री लेकिन कमाई करने को लेकर व मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के लिए मानक विहीन हॉस्पिटल खोल देते हैं। सूत्रों की मानें तो ऐसा ही एक नीशू हॉस्पिटल नौबस्ता के धोबिन पुलिया में है जिसका न ही कोई रजिस्ट्रेशन न ही कोई डिग्री वाला डॉक्टर लेकिन नीशू हॉस्पिटल के संचालक देश राज पाल जिनके पास कोई डॉक्टरी डिग्री भी नहीं है लेकिन मरीजों का इलाज करने में लगे हुए हैं अब ऐसे में डॉक्टरी डिग्री ही नहीं है तो मरीज ठीक कैसे होगा।आशा बहुएं अपने कमीशन के लालच में मरीजों को ऐसे हॉस्पिटल में भर्ती कराती हैं उनको मरीज की जिंदगी से कोई लेना देना नहीं है सिर्फ अपने कमीशन से हॉस्पिटल में मरीज पहुंचते ही पहले तो जांच के नाम से हजारों पैसे वसूले जाते है उसके बाद इलाज के नाम से उसके बावजूद भी बिना डिग्री वाले डॉक्टर मरीज का इलाज करने में जुट जाते है लेकिन मरीज ठीक होने के बजाय और बीमार हो जाते हैं जब तक मरीज के पास पैसे होते है ये झोला छाप डॉक्टर इलाज करने का ढोंग करते हैं उसके बाद अपना हाथ हटा लेते हैं और दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दे देते हैं तब तक मरीज के पास न ही पैसा और न ही बीमारी से लड़ने की क्षमता होती है अंत में मरीजों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ जाता है।कानपुर में नए एसीएमओ के पदभार को संभालते हुए डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने ऐसे हॉस्पिटल को चिन्हित कर कार्यवाही करने को कहा है साथ ही साथ नौबस्ता धोबिन पुलिया में बने नीशू हॉस्पिटल के बारे मे बोला कि बहुत ही जल्द नीशू हॉस्पिटल के साथ साथ बने सभी मानक विहीन हॉस्पिटलो पर जांच की जायेगी और जो भी कानूनी प्रक्रिया होती हैं वो की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *