ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री कानपुर में नारेबाजी एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रम किया गया
कानपुर, ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री कानपुर में नारेबाजी एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रम किया गया,जिसमें पुरानी पेंशन, 8 वें वेतन आयोग का शीघ्र गठन , प्रसार भारती माडल लागू करने एवं मृतक आश्रितों को नौकरी देने के सम्बन्ध में कार्यक्रम किया गया।भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ देश भर के विभिन्न रक्षा संस्थानों में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 दिन का आन्दोलन सप्ताह दिनांक 15 जनवरी से 30 जनवरी तक पूरे देश भर में मना रहा है । जिसमें प्रमुख मांगों का विवरण निन्मवत है
आयुध निर्माणी के सभी सरकारी कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति तक सरकारी कर्मचारी बने रहने की गारण्टी देना। तथा प्रसार भारती माडल को लागू करना ।NPS, UPS को समाप्त कर OPS (पुरानी पेंशन) लागू करवाना। रक्षा मंत्रालय के सभी मृतक आश्रितों को एक बार 100 प्रतिशत छूट प्रदान करते हुए अनुकम्पा के आधार पर भर्ती करवाना।1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग को लागू करवाना।रक्षा मंत्रालय के सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती करवाना। तथा ठेका श्रमिकों को अस्थान रोजगार के स्थान पर स्थाई रोजगार प्रदान करना।
जिसमें यूनियन के अध्यक्ष लाल बहादुर, मंत्री दीपक शुक्ला, पुनीत चन्द गुप्ता , योगेन्द्र सिंह, महेंद्र यादव,अजय चौहान इत्यादि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।