राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के समस्या समाधान शिविर में पहुंचे 218 दिव्यांग

 

 

उत्तर मध्य रेलवे अब रेलवे यूनिक कार्ड ऑनलाइन जारी करेगा

 

 

कानपुर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शास्त्री नगर बड़ा सेंट्रल पार्क गेट नंबर 4 में शिविर का आयोजन किया शिविर में दूर दराज से आए 178 दिव्यांगों ने पेंशन न मिलने, 2 दिव्यांगों ने अंत्योदय राशन कार्ड निरस्त करने, 14 रोजगार के लिए ऋण न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। 13 दिव्यांगों के पेंशन, तीन दिव्यांगों की कृतिम अंग, 11 दिव्यांगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया।विजयनगर की राम जानकी पेंशन न मिलने पर रो पड़ी। बैंक आफ महाराष्ट्र काकादेव ने रामजानकी की एनपीसीआई निरस्त कर दी है और दोबारा एनपीसीआई करने के लिए बैंक दौड़ा रहा हैं । जिसकी वजह से उसकी पेंशन खाते में नहीं पहुंच पाई है। इसी प्रकार गुलजार अहमद,सोनी,तृप्ति खरे,छोटे लाल अवस्थी, कमल किशोर,शाबिरा खातून, दीपा रानी बधानी, अनील कुमार, प्रेम, बन्दना विश्वकर्मा , वैभव दीक्षित की पेंशन पीएफएमएस में लम्बित दिखा रहा है दिव्यांगों को कई महीनो से पेंशन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई है।राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बैंकों द्वारा एनपीसीआई नहीं करने के कारण दिव्यांग जनों की पेंशन उनके खातों में नहीं पहुंच पा रही है। एनपीसीआई के लिए बैंक दिव्यांगजनों को परेशान कर रहे हैं। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जल्द ही पेंशन की समस्या के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर के बैंकों की शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण विभागों से संपर्क कर कराया जाएगा।वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेलवे यूनिक कार्ड अब ऑनलाइन भरे जाएंगे ऑफलाइन की प्रक्रिया उत्तर मध्य रेलवे ने समाप्त कर दी है।

आज के शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार,अल्पना कुमारी,सीमा कुशवाहा,वैभव दीक्षित,गोमती वर्मा,अनुराधा गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *