पुजारी द्वारा दलित महिला की हत्या के विरोध मे ज्ञापन दिया

 

 

 

कानपुर, दलित शोषण मुक्ति मंच ने कानपुर की दलित महिला को प्रेम जाल मे फंसा प्रेम विवाह कर हत्या करने वाले बलखंडेश्नर मंदिर के पूर्व पुजारी अजय मिश्रा को फास्ट्रैक कोर्ट मे केस चलाकर कर जल्द से जल्द आरोपी को सजा दिला मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिये जिलाधिकारी कानपुर नगर को ज्ञापन दिया विदित हो कि चमनगंज निवासी प्रिया कठेरिया पति की मृत्यु के बाद अपने 02 वर्ष का बच्चे तनिष्क के साथ कैंसर पीडित पिता राकेश कठेरिया के साथ कर रहती थी। प्रिया कठेरिया धार्मिक प्रवृत्ति की महिला होने पर वह बलखंडेश्वर मंदिर पी रोड कानपुर दर्शन करने जाया करती थी, वहीं पर शनिदेव मंदिर के पुजारी अजय मिश्रा से हुई जान पहचान हुई, अजय मिश्रा ने अपनी पत्नी से तलाक होना बताकर प्रिया कठेरिया को गुमराह कर प्रेम जाल मे फॉस लिव एण्ड रिलेशनशिप में रहने लगा। प्रिया ने अजय मिश्रा से, शादी करनी हेतु कई बार कहा परन्तु हर बार अजय मिश्रा टाल मटोल करता रहता। दिनांक 18-01-2025 को गडरिया मोहल थाना हरबंस मोहाल कानपुर में अजय मिश्रा जिस किराये के मकान मे रहता था उसी मकान मे प्रिया कठेरिया को गोली मार कर हत्या कर दी।

राकेश कठेरिया के कैंसर पीडित होने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब चल रही है। संगठन ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व आर्थिक सहयोग हेतु मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार से निम्नलिखित मांग करता है यह है उक्त घटना के मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर अभियुक्त अजय मिश्रा को शीघ्र से शीघ्र कड़ी सजा दी जाए पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम में दी जाने वाली आर्थिक सहायता शीघ्र मुहैया कराई जाए

यदि न मिले तो आकर तुरन्त मिले हमसे ज्ञापन देने मे गोविन्द नारायण (संयोजक), चमन खन्ना, औसान सिंह यादव, शिवकुमार सोनवानी, एड0 सोनेलाल गौतम, एड0 बुद्ध सिंह, आनन्द गौतम, राहुल वर्मा, एड0 जाफर आबिद, एड0 अभिजोत सिंह, एड0 पंकज, एड0 विनोद कुमार, उमाकांत विश्वकर्मा, विनोद पाण्डेय, हरभजन बाल्मीकि, मृतक प्रिया की मॉ बिटन व 02 वर्षीय बच्चा तनिष्क एवं उनके परिवार के लोग भी शामिल थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *